The Colours of Duty: A Special Dedication to a Fauji’s Uniform by Varsha Sharma

The Indian soldier’s uniform is more than fabric; it is a symbol of courage, discipline, and national pride. Rugged and resilient, it shields the wearer against harsh terrains and extreme weather, yet beneath it beats a heart of compassion and humanity. Each fold and insignia tells a story of sacrifice, duty, and the unwavering commitment to protect the nation.
Here’s a heartfelt dedication to a soldier’s uniform by one of Fauji Days’ community members.
हाँ उसकी पहचान है वर्दी , देश की मेरे शान है वर्दी
लगे कठोर पर खड़ी छुपाए, कोमल इक इंसान है वर्दी
चौड़े कंधे, उभरा सीना, अयस भुजाएँ बलशाली
बाँका माथा, ऊँची गर्दन, शेर निगाहें करपाली
सागर, धरती, अंबर इसमें, अडिग हिमालय मान है वर्दी
लगे कठोर पर खड़ी छुपाए, कोमल एक इंसान है वर्दी
राम, रहीम, येसु, नानक, एक सी सब पे खिलती है
नियम, धर्म, ईमान, मुहब्बत, एक सी इस में मिलती है
उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम, खुद में हिंदुस्तान है वर्दी
लगे कठोर पर खड़ी छुपाए, कोमल एक इंसान है वर्दी
कीचड़, पानी, सर्दी, गर्मी, हिम्मत इनकी ढाल एक है
बर्फ पहाड़, रन रेतीले, मेहनत इनकी चाल एक है
मातृभूमि के राज़ बचाए, खुद को कर कुरबान है वर्दी
लगे कठोर पर खड़ी छुपाए, कोमल एक इंसान है वर्दी
अभी बचाए तितली कोमल, अभी भेज शत्रु शमशान
अभी याद अपनों की है तो, अभी आयुध युद्ध फ़रमान
फ़हराते मस्त तिरँगे सँग में, जन गण मंगल गान है वर्दी
लगे कठोर पर खड़ी छिपाए, कोमल एक इंसान है वर्दी
—वर्षा शर्मा